कार से खींच कर मारा

इंदरजीत सिंह मुक्कर के हमलावरों ने उन्हें उनकी कार से खींच लिया और 'आतंकवादी अपने देश वापस जाओ लादेन' कहते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। जिस वक्त उन पर हमला किया गया, वह राशन की दुकान तक जा रहे थे। सिखों के संगठन सिख कोलिशन ने बताया कि इसी दौरान एक दूसरी कार उनकी कार से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी। उन्होंने अपनी कार किनारे कर उसे आगे निकलने के लिए इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने अचानक उनकी गाड़ी के आगे अपनी कार रोककर इंदरजीत को उनकी कार से बाहर खींच लिया। इसके बाद हमलावर ने उनके मुंह पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए।

पकड़े गए हमलावर

दो बेटों के पिता और एक शॉप के ओनर इंदरजीत के चेहरे से हमले के दौरान खून निकलने लगा और चेहरे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनके छह टांके लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि मुक्कर के संदिग्ध हमलावर को अमेरिकी पुलिस ने पकड़ लिया है।

पहली नहीं है ये घटना

वैसे अमेरिका में ये अपने तरह की पहली घटना नहीं है इससे पहले जुलाई में ही संदीप सिंह नाम के एक शख्स  अपने दोस्तों के साथ आधी रात को न्यूयॉर्क के समीप स्थित एक सड़क के किनारे खड़े थे। उसी वक्त जोसेफ नाम का आदमी पिक-अप ट्रक से वहां आया और उनके साथ अपमानजनक भाषा इस्तेमाल की, जिस पर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिस पर जोसेफ ने अपने ट्रक से संदीप को टक्कर मार दी। संदीप आरोपी के ट्रक में फंसकर दूर तक घिसटते चले गये, जिसमें वह गंभीर तौर पर घायल हो गए थे।

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk