आपका फोन हरदम आपके साथ
अक्सर स्वीमिंग के लिए जाने पर आपको अपना फोन अपने से अलग करना पड़ता था। अब ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि आपका फोन आपके साथ तैरेगा। बंगलूरू के रहने वाले प्रशांत राज उर्स की कंपनी कोमेट कोर ने एक नया स्मार्ट फोन लॉन्च किया है। जिसके बारे में बताया जा रहा है कि यह फोन आईपीएक्स7 सर्टिफाइड है यानि कि यह कम्पलीट वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ फोन होने के साथ ही पानी में तैरने वाला भी है। इस फोन को चाहने पर भी डुबोया नहीं जा सकता। अब नेटवर्क का तो पता नहीं पर आपका मोबाइल फोन जहां आप जायेंगे आपके साथ जायेगा।

अब अपने मोबाइल फोन के साथ करें स्‍वीमिंग क्‍योंकि ये पानी में तैर सकता है

कैसे करें बुकिंग
यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट 32 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध है, जिसकी प्राइस 16,000 और 19,000 बताई जा रही है। फौरन बुक कराने वाले को कंपनी 40 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दे रही है।आप कॉमेट की ऑफिशियल साइट पर जाकर प्री बुकिंग कर सकते हैं। ये फोन ब्लैक, लाइट गोल्ड और आइसबर्ग व्हाइ में उपलब्ध हो रहा है।

फोन की खासियतें

  • यह स्मार्टफोन 4.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन के साथ प्रस्तुत किया गया है।
  • फोन में 16 एमपी का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो ऑटोफोकस एलईडी फ्लैश के साथ है। इससे हाई क्वालिटी पिक्चर्स लेने के साथ एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
  • ड्यूल मोबाइल फोन है जिसमें दोनों ही नैनो सिम लगते हैं। फोन 3जी और 4जी दोनों नेटवर्क पर काम करते हैं।
  • फोन में म्यूजिक और वीडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए दमदार साउंड उपलब्ध है। साथ ही इसमें एक्स्ट्रा बास के साथ स्पीकर लगे हैं।
  • फोन में एलईडी नोटिफिकेशन लाइट भी दी गई है। यह फोन 2800 एमएएच बैटरी से लैस है।

 

Technology News inextlive from Technology News Desk