ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चल प्रवेश प्रक्रिया में बुधवार को कुल 230 छात्र-छात्राओं को दाखिल मिला। इस दौरान बीएससी बायो, एलएलबी और पीजी की काउंसिलिंग की गई। सबसे अहम की एलएलबी में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत बुधवार से हो गई। एलएलबी की कुल 74 सीटें भरी गई। इसी क्रम में बीएससी बायो की 25 और पीजी के एमकॉम, एमए और एमएससी की कुल 131 सीटों पर प्रवेश दिया गया।

इन कॉलेजों में जारी हुआ कटआफ

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

बीए- ओबीसी वर्ग में 30 या उससे अधिक अंक

बीएससी- गणिव संवर्ग में सामान्य वर्ग 30 अंक या अधिक व एससी एसटी के सभी अभ्यर्थी

बीएससी बायो- सामान्य वर्ग 25 अंक या उससे अधिक, ओबीसी 20 अंक व एससी एसटी के सभी अभ्यर्थी

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज

बीकॉम प्रथम वर्ष- 54 अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त ओबीसी, एससी व एसटी के समस्त अभ्यर्थी

सीएमपी डिग्री कॉलेज

बीए प्रथम वर्ष- सामान्य श्रेणी के अंतर्गत सभी वर्गो के 45 या अधिक अंक व एसटी के समस्त अभ्यर्थी

बीएससी प्रथम वर्ष (जीव विज्ञानन)- सामान्य श्रेणी के सभी वर्गो के 20 या इससे अधिक अंक व एससी एसटी के समस्त अभ्यर्थी