- घर के आंगन में ग्लास पट्टी को बनाया फंदा लगाने की जगह, पति पर हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कैंट के घौसाबाद (नदेसर) में रामलीला मैदान के पास स्थित एक मकान में सोमवार को फंदे पर लटकी 47 वर्षीय कुमकुम मौर्य की लाश मिली। सूचना के बाद पहुंचे मायके वालों ने पति पर हत्या कर लाश लटकाने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस घटना को आत्महत्या मान कर पति को हिरासत में ले लिया है। सीओ के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर स्थिति स्पष्ट होगी। महिला का बेटा कौशल पुणे में कंप्यूटर इंजीनियर व बेटी देहरादून में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।

पति करता था बहुत परेशान

मृतका का पति अवनींद्र नाथ मौर्य दवा का व्यवसाय करने के साथ वकील भी है। अवनींद्र का कहना है कि सभी उठे तो घर के आंगन में लगी ग्लास पट्टी से दुपट्टे के सहारे पत्नी की लाश लटकते देखकर उसके होश उड़ गए। उसके मुताबिक वह व्यवसाय के सिलसिले में अक्सर बाहर रहने के कारण पत्‍‌नी को समय नहीं दे पाता था जिससे पत्‍‌नी अवसाद में थी। इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं जानकारी पाकर पहुंचे महिला के भाई जितेंद्र ने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन की हत्या की गई है। मायके वालों का कहना था कि उनकी बेटी को सताया जा रहा था। पति अक्सर उसे मारता पीटता भी था।