- एसएसपी के निर्देश पर कई थानेदार और चौकी इंचार्ज हुए इधर से उधर

VARANASI : कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाकर न चलने का नतीजा आखिरकार कई थानेदारों और चौकी इंचार्जो को भुगतना पड़ा और एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने रविवार को पुलिस विभाग में कई फेरबदल कर कई लोगों को इधर से उधर कर दिया। लंबे वक्त से थाना कैंट के प्रभारी विपिन राय की जगह पुलिस लाइन में पड़े मो। ईशा खां को थाना कैंट का चार्ज सौंपा गया है। जबकि एसएसपी के पीआरओ जेएन तिवारी को थाना जैतपुरा का चार्ज मिला है। एसएसआई चेतगंज रहे विनोद बाबू मिश्रा को एसओ रोहनिया और अनिल सिंह को पुलिस लाइन से एसओ रोहनिया बनाया गया है।

चौकी इंचार्ज भी आये जद में

इसके अलावा एसएसपी ने फ्0 चौकी इंचार्जो का भी ट्रांसफर किया है। कोतवाली पर तैनात रामप्रवेश यादव को चौकी इंचार्ज गायघाट, राजेश कुमार मिश्र को कोतवाली से चौकी इंचार्ज कालभैरव, रामसुंदर मौर्य को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज आदमपुर, चंद्रप्रकाश कश्यप को पुलिस लाइन से चौकी इंचार्ज हनुमान फाटक आदमपुर, संतोष कुमार तिवारी को दशाश्वमेध से चौकी इंचार्ज विश्वनाथ मंदिर, अखिलेश कुमार राय को दशाश्वमेध से चौकी इंचार्ज देवनाथपुरा, रामसजन यादव को सिगरा से सोनिया चौकी इंचार्ज, रमेश यादव को चौकी इंचार्ज फुलवरिया से रोडवेज चौकी इंचार्ज बनाया गया है। इसके अलावा मुकेश कुमार तिवारी को सारनाथ थाने से संकटमोचन चौकी प्रभारी, महेश मिश्रा को अस्सी चौकी इंचार्ज, राकेश कुमार तिवारी को चौकी इंचार्ज बजरडीहा, गोपाल गुप्ता को एसएसआई भेलूपुर, धनश्याम शुक्ला को कस्बा मंडुवाडीह चौकी प्रभारी, अशोक चन्द दूबे को चौकी इंचार्ज चौकी इंचार्ज कचहरी, सुरेश कुमार सिंह चौकी इंचार्ज सरैया, राघवेन्द्र बहादुर सिंह को चौकी इंचार्ज सेंट्रल जेल समेत कई अन्य चौकी इंचार्जो को इधर से उधर किया गया है।