- डीआईओएस ने शिक्षा विभाग की तरफ से सभी प्रिंसिपल्स को भेजा है रिमाइंडर

×ðÚÆU- शिक्षा विभाग ने हर स्कूल में आधार कार्ड बनवाने के लिए पहले भी निर्देश जारी किए थे। लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक स्कूलों ने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाया है। ऐसे में अब विभाग ने एक बार फिर से स्कूलों को रिमाइंडर लेटर भेजकर आधार कार्ड बनवाने के निर्देश जारी किए हैं।

जल्द बनवाए कार्ड

शिक्षा विभाग की तरफ से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल को लिखित रिमाइंडर लेटर जारी किया गया है। लेटर में विभाग ने सभी प्रिंसिपल को एक बार फिर से चेतावनी दी है कि अगर वो बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाते हैं तो ऐसे में उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेटर डीआईओएस श्रवण कुमार यादव ने जारी किया है। जिसमें साफ लिखा गया है कि स्कूलों द्वारा आधार कार्ड बनवाना अनिवार्य है। इसके लिए हर ब्लॉक वाइज कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं। इनकी सहायता से स्कूल अवश्यक रुप से आधार कार्ड बनवा लें। डीआईओएस श्रवण कुमार यादव ने बताया कि अगर स्कूल आधार कार्ड को सीरियस नहीं लेते हैं तो संबंधित सख्ती बरती जाएगी।