स्टूडेंट्स के साथ टीचर्स व अन्य स्टॉफ मेंबर्स को ही मिलेगा लाभ

स्कूल में बनवाना होगा इनरोलमेंट सेंटर, रखने होंगे सभी डॉक्यूमेंट

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: यदि आप के बच्चे का आधार कार्ड अभी नहीं बना है तो उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीबीएसई बोर्ड ने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था स्कूलों में की है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने यहां के सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टॉफ मेंबर्स का आधार कार्ड बनवाएं। इसके लिए बोर्ड की ओर से उन्हें प्रति आधार कार्ड के हिसाब से पेमेंट किया जाएगा। स्कूलों में आधार इनरोलमेंट सेंटर बनाने का निर्देश भी बोर्ड ने दिया है।

स्कूल से जुड़े लोगों को ही लाभ

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल में तैयार इनरोलमेंट सेंटर में स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स, स्टॉफ मेंबर्स और उनके परिवार के सदस्यों का ही आधार बनाएं। स्कूल सभी बेमोग्राफिक व बॉयोमैट्रिक डाटा को एकत्र कर आधार कार्ड के लिए प्रयोग करें। स्कूल लेटेस्ट आधार कार्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें, जिससे कोई समस्या सामने न आए।

सभी डॉक्यूमेंट्स रखने होंगे

आधार बनाते समय आवेदक के सभी आवश्यक डाक्यूमेंट सॉफ्ट और हार्ड कापी एकत्र करें और डाक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक फारमेट में बदल कर रखें। आधार बनवाने और डाक्यूमेंट एवं डाटा एकत्र करने पर सीबीएसई की ओर से स्कूलों को प्रत्येक आधार कार्ड पर 30 रुपए की दर से भुगतान किया जाएगा। हालांकि स्कूल को ये सभी कार्य मुफ्त में करने होंगे। वे आवेदक से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे।

फैक्ट फाइल

आधार कार्ड बनवाने की व्यवस्था के लिए स्कूल परिसर में ही तैयार होगा इनरोलमेंट सेंटर

स्टूडेंट्स, टीचर्स, नॉन टीचिंग स्टॉफ और उनके फैमली मेंबर्स के डेमोग्राफिक और बायोमैट्रिक डाटा एकत्र कर आधार कार्ड के लिए आवेदन करना होगा

आधार कार्ड बनवाने के लिए स्कूल को लेटेस्ट साफ्टवेयर यूडीआई से प्राप्त करना होगा

यूडीआई के निर्देश के अनुसार स्कूलों को सभी प्रकार के साफ्टवेयर व इक्यूपमेंट्स (कम्प्यूटर, प्रिंटर, बॉयोमैट्रिक डिवाईस) आदि का प्रयोग करना होगा

बॉयोमैट्रिक डिवाईस के प्रयोग के समय यूडीआई के निर्देशों का पालन अनिवार्य होगा

आधार कार्ड में आवेदन कराने के लिए आपरेटर और सुपरवाइजर को यूडीआई के निर्देशों के हिसाब से कार्य करने की व्यवस्था करनी होगी

स्कूलों को सभी आवेदकों के सभी आवश्यक डाक्यूमेंट की फिजिकल व इलेक्ट्रॉनिक कापी एकत्र करनी होगी

स्कूलों को सीबीएसई की ओर से प्रति आधार कार्ड के हिसाब से 30 रुपए दिए जाएंगे

स्कूलों को आधार कार्ड नि:शुल्क बनाना होगा, इसके लिए कोई शुल्क नहीं लेना होगा