आधार सीडिंग की मीटिंग में लापरवाह डाटा सेंटर प्रभारी पर सीडीओ ने की कार्रवाई

ALLAHABAD: जिले में चल रहे आधार सीडिंग के कार्यो की प्रगति समीक्षा के दौरान सीडीओ आंद्रा वामसी ने लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने स्टार डेटा सेंटर को पिछली बैठकों में चेतावनी देने के बावजूद भी सुधार न होने पर जनता के साथ धोखा के आरोप में संस्था कर्मी अभिषेक टंडन को बैठक से ही जेल भेज दिया। साथ ही अन्य संस्थाओं को चेतावनी दिया कि आधार सीडिंग के कार्यो को सही समय पर अंजाम नहीं देने पर यही कार्रवाई की जाएगी। अर्थ एवं संख्याधिकारी को सही काम न करने वाली संस्थाओं को नोटिस दें, फिर भी न सुधरें तो ब्लैक लिस्ट कर दें। ऐसी संस्थाओं को किसी भी विभाग में काम भविष्य में नहीं मिलना चाहिए। जिन संस्थाओं ने अभी तक काम की शुरुआत नहीं की उन पर मुकदमा दर्ज कराकर सीज कर दिया जाए। आधार सीडिंग कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलापूर्ति अधिकारी के वेतन पर रोक लगा दी गई है। साथ ही चेतावनी जारी की गई है। ग्रामीण स्तर पर लापरवाही बरते जाने पर सीडीओ ने अब न्याय पंचायत पर होने वाले कार्यो की निगरानी जिला स्तरीय अधिकारियों से कराने के निर्देश दिए हैं।

बाक्स-

सीडीओ आंद्रा वामसी ने सोरांव थाने में ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी कुल नायक यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी का दो माह पूर्व ट्रांसफर कर दिया गया था। वह छह साल पद पर बने हुए थे। बीडीओ द्वारा की गई अनियमितता की शिकायत की जांच में चार लोहिया आवास अपात्रों को दिए जाने का मामला भी इनके खिलाफ सामने आया था। सीडीओ की माने तो ट्रांसफर किए जाने के बावजूद वह पद छोड़ने को तैयार नही थे, ऐसे में निलंबित करते हुए संबंधित थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।