UPSC या SSC एग्जाम:
जल्द ही आधार कार्ड यूपीएससी और एसएससी के एग्जाम के लिए भी आधार जरूरी होगा। बिना इसके कैंडीडेट का रजिस्ट्रेशन होना ही मुश्किल हो जाएगा।

बिना uid के नहीं दे पाएंगे upsc या ssc एग्‍जाम,आधार नहीं तो ये 10 काम भी नहीं

सिम कार्ड-लैंड लाइन कनेक्शन:
फर्जी सिम या लैंड लाइन कनेक्शन पर अंकुश लगाने में आधार कार्ड विशेष भूमिका निभाएंगे। बिना आधार के सिम कार्ड या लैंड लाइन कनेक्शन नही मिलेगा।

पासपोर्ट और पैन के लिए:
आधार के बिना पासपोर्ट और पैन कार्ड बनना मुश्िकल होगा। हालांकि इससे डुप्लीकेट पासपोर्ट और पैन कार्ड पर बैन लग जाएगा।

बिना uid के नहीं दे पाएंगे upsc या ssc एग्‍जाम,आधार नहीं तो ये 10 काम भी नहीं

बैंक अकाउंट खोलने के लिए:
अब बिना आधार के बैंक अकाउंट खुलवाना थोड़ा मुश्िकल होगा। इसके अलावा अगर बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा।

पीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए:

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ के तहत प्रोविडेंट अकाउंट खुलवाने के लिए आधार जरूरी होगा। इस दिशा में काम तेजी से शुरू हो भी गया है।

बिना uid के नहीं दे पाएंगे upsc या ssc एग्‍जाम,आधार नहीं तो ये 10 काम भी नहीं

नहीं मिलेगा इन्श्योरेंस कवर:

आधार कार्ड लाइफ इन्श्योरेंस, हेल्थ इन्श्योरेंस और एक्सीडेंटल इन्श्योरेंस के लिए जरूरी होगा। इसके बिना किसी स्कीम का लाभ नहीं मिल पाएगा।

प्रॉपर्टी खरीदने के लिए आधार:
बिना आधार के प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो पाएगी। जिससे इस दिशा में होने वाली धांधली को रोक सकेगी।


बिना uid के नहीं दे पाएंगे upsc या ssc एग्‍जाम,आधार नहीं तो ये 10 काम भी नहीं

आधार बिना नया वाहन नहीं:

आधार के बिना नया वाहन भी नहीं खरीदा जा सकेगा। वाहन रजिस्ट्रेशन के लिए आधार जरूरी होगा।

डीमैट अकाउंट के लिए जरूरी:
अब बिना आधार के शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले डीमैट अकाउंट भी नहीं खुल सकेंगे।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk