डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 19 September 2022: जानें सोमवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
19 सितम्बर 2022 दिन- सोमवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 05:56:00
सूर्यास्तः- सायं 06:04:00

विशेषः- जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए हर सोमवार को शिव लिंग पर पंचामृत या मीठा कच्चा दूध चढ़ाने से भगवान महादेव जी की कृपा बरसती है ।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः-*1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- आश्विन माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

Saptahik Rashifal 18 to 24 Sep: कुंभ राशि वालों को शनि की साढ़े साती लगातार परेशान करती रहेगी, हार न मानें, सफल होंगे, पढ़ें सम्‍पूर्ण राशिफल

तिथिः- नवमी तिथि 19:03:05 तक तदोपरान्त दशमी तिथि
तिथि स्वामीः- नवमी तिथि की स्वामिनी दुर्गा जी हैं तथा दशमी तिथि के स्वामी यमराज जी हैं।
नक्षत्रः- आर्द्रा 18:11:00 तक तदोपरान्त पुनर्वसु नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु देव हैं तथा पुनर्वसु नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं।
योगः- वरियन 06:30:00 तक तदोपरान्त परिघा

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 03:19:00 से 04:51:00 बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दर्पण देखकर या दूध पीकर जायें।
राहुकालः- राहु काल 04:51:00 से 06:23:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में लौकी या कद्दू नही खाना चाहिए व कोई भी मांगलिक कार्य करना वर्जित है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”