डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Panchang 22 November 2022: जानें मंगलवार का पंचांग, जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
22 नवम्बर 2022 दिन- मंगलवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:40:00
सूर्यास्तः- सायः 05:20:00

विशेषः- मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा का विशेष महत्व है।
विक्रम संवतः- 2079
शक संवतः- 1944
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- हेमन्त ऋतु
मासः- मार्गशीर्ष माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- चतुर्दशी तिथि समस्त ।
तिथि स्वामीः- चतुर्दशी तिथि के स्वामी भगवान शिव जी हैं ।
नक्षत्रः- स्वाति 23:13:00तक तदोपरान्त विशाखा
नक्षत्र स्वामीः- स्वाति के स्वामी राहु जी हैं तथा विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु जी हैं।
योगः- सौभाग्य 18:36:00 तक तदोपरान्त सौभाग्य

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 12:07:00P.M से 10:47:00P.M तक
दिशाशूलः- आज के दिन उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से गुड़ खाकर जायें।
राहुकालः- राहुकाल 02:45:00 P.M से 04:05:00P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में तिल का तेल तथा कांसे के पात्र में भोजन करना मना है तथा इस तिथि को रिक्ता तिथि भी कहा गया है इसलिए कोई नया कार्य और मांगलिक करना करना वर्जित है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्ट बनाये रखना।”