डाॅ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिषाचार्य और वास्तुविद)। Aaj Ka Panchang 23 February 2023 : गुरुवार को तृतीया तिथि 25:03:00 तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि है। गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है। गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें। इस तिथि में खट्टी वस्तुओं को नही खाना चाहिए। यह तिथि यात्रा, चूड़ा कर्म, अन्नप्राशन व ग्रह प्रवेश के लिए शुभ है। दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल एवम् गुलिक काल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

23 फरवरी 2023 दिन-गुरुवार का पंचांग

सूर्योदयः- प्रातः 06:19:00

सूर्यास्तः- सायं 05:41:00

विशेषः-- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है ।

विक्रम संवतः- 2079

शक संवतः- 1944

आयनः- दक्षिणायन

ऋतुः- शिशिर ऋतु

मासः- फाल्गुन माह

पक्षः- शुक्ल पक्ष

तिथिः- तृतीया तिथि 25:03:00 तक तदोपरान्त चतुर्थी तिथि

तिथि स्वामीः- तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं तथा चतुर्थी तिथि के स्वामी गणेश जी हैं।

नक्षत्रः- रेवती 21:58:00 तक ।

नक्षत्र स्वामीः- रेवती के स्वामी बुध जी हैं ।

योगः- शुभ 20:57:03 तक तदोपरान्त शुक्ल

दिशाशूलः- गुरुवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।।

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 09:43: 00 A.M से 11:09:00 A.M तक

राहुकालः- आज का राहु काल 02:00:00 P.Mसे 03:25:00P.M तक

तिथि का महत्वः- इस तिथि में परवल नही खाना चाहिए यह तिथि यात्रा, चूड़ा कर्म, अन्नप्राशन व ग्रह प्रवेश के लिए शुभ है।

“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk