पंडित नरेन्‍द्र उपाध्‍याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 21 November 2023 in Hindi – Dainik Rashifal: आज के दिन पैदा हुए लोग बुद्घिमान व्यक्तित्व के मालिक होते हैं. वह हर काम सोच समझकर करते हैं. उनमें एडमिनिस्ट्रेटिव पावर भी होती है. ऐसे लोग चीजों को असानी से सॉल्व कर लेते हैं. अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना आपका ठीक-ठाक व्यतीत होगा.

मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी, लेकिन फिर भी आप नकारात्मक सोच का शिकार हो सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की स्थिति भी थोड़ी नरम-गरम बनी रहेगी. वहीं, आपकी अपने प्रेम एवं संतान से थोड़ी दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपके व्यापार की स्थिति थोड़ी मध्यम रहेगी. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. साथ ही आपका स्वास्थ्य भी प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन जीवनसाथी को नजरअन्दाज ना करें.

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन प्रेम में कलह होने की सम्भावना है. आप अपने संतान की सेहत पर ध्यान दें. यात्रा करने से बचें क्योंकि यात्रा के दौरान आपको कष्ट होने की सम्भावना है. आपका स्वास्थ्य थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा. क्या न करें- आज के दिन राज सत्ता पक्ष से ना उलझें.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपको सीने में विकार हो सकता है. आप अपनी मां के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.

Born today: Helen, Actress

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे): आज के दिन आपको नाक कान और गले की परेशानी हो सकती है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. साथ ही आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी और आपके व्यापार की स्थिति भी नरम-गरम बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन खुद पर चंचलता हावी ना होने दें.

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका लंबे से समय से रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा और प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. पर व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते): आज के दिन आप पर मानसिक दबाव बना रहेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. व्यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा. क्या न करें- आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय ना लें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपका व्यापार नरम-गरम बना रहेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें.

धनु राशि - (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपको नाक कान और गले की परेशानी हो सकती है. आपको भ्रामक समाचार की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा और प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन किसी तरह का कोई जोखिम ना लें.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन अपनी जुबान पर नियंत्रण रखें. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा, लेकिन व्यापार में हानि की सम्भावना है. क्या न करें- आज के दिन कोर्ट कचहरी के चक्कर में ना उलझें.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आप आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा और आपके व्यापार में शुभता बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि): आज के दिन आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. मधुमेह के रोगी अपना विशेष ध्यान रखें. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. आपका व्यापार धीरे-धीरे चलता रहेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk