पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 24 November 2023 in Hindi – Dainik Rashifal: आज के दिन जन्मे लोग कला के क्षेत्र में खूब आगे बढ़ते हैं. आपका दिमाग बहुत तेज चलता है और कला के क्षेत्र में आप अद्भुत कारनामे करके दिखाते हैं. इस साल दिसंबर आपके लिए भाग्योदय वाला माह साबित होगा.
मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपका अपने शत्रुओं पर दबदबा बना रहेगा. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से दूरी बनी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन किसी से भी गलत भाषा का प्रयोग ना करें.
वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपको अपने जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. आपका व्यापार अच्छा रहेगा. लेकिन आप अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. इसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज न करें. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह की शुरुआत ना करें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपके व्यवसाय में शुभता बनी रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.
कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपका व्यवसाय काफी अच्छा रहेगा. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. किसी पुराने मित्र से भी मुलाकात संभव है. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
Born today: Salim Khan, Actor and Screenwriter
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे): आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपका लंबे समय से रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. यात्रा से आपको लाभ मिल सकता है. आपके स्वास्थ्य की स्थिति अच्छी रहेगी. क्या न करें- आज के दिन कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ना उलझें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन आप अपने काम की वजह से सबके आकर्षण का केन्द्र बने रहेंगे. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते): आज के दिन आपके लिए चिन्ताकारी सृष्टी का सृजन होगा, जिससे खर्च की अधिकता होगी. लेकिन आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति नरम-गरम बनी रहेगी. व्यापार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन जीवनसाथी से कलह ना करें.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन आपके आर्थिक मामले सुलझेंगे. आपको किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम बना रहेगा. अपना खास ख्याल रखें. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना बरतें.
धनु राशि - (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन आपको शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रहेगा. आपकी प्रेम एवं संतान से दूरी रहेगी. क्या न करें-आज के दिन किसी तरह का कोई जोखिम ना लें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. यात्रा से आपको लाभ मिलेगा. आपकी व्यवसायिक सफलता के योग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. क्या न करें- आज के दिन संतान की सेहत में लापरवाही ना बरतें.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय मिलने की सम्भावना है. आपको अपने उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. आपके स्वास्थ्य की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि): आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात हो सकती है. आपको व्यवसायिक सफलता मिलेगी, जिससे आपके धन की आवक बढ़ेगी. क्या न करें- आज के दिन अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही ना बरतें.
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk