पंडित नरेन्द्र उपाध्याय (ज्योतिर्विद्)। Aaj Ka Rashifal 25 November 2023 in Hindi – Dainik Rashifal: आज का दिन विद्यार्थियों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा. आपकी अपने प्रेम एवं संतान से कलह होने की सम्भावना है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, लेकिन आपके व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें- आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
मेष राशि - (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : आज के दिन आपके भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं प्रेम का साथ मिलेगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बन रहे हैं. आपके धन की आवक बढ़ेगी. क्या न करें- आज के दिन अपनों से कलह ना करें.
वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : आज के दिन आपकी भौतिक सुख सम्पदा में वृद्धि होगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं प्रेम का साथ मिलेगा. आपके लिए व्यवसायिक सफलता के योग बन रहे हैं. आपके धन की आवक बढ़ेगी. क्या न करें- आज के दिन अपनों से कलह ना करें.
मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आज के दिन आप सितारों की तरह चमकते रहेंगे. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. परिवार में कोई नई खुशखबरी सुनने को मिलेगी. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. क्या न करें- आज के दिन आप अपने मान-सम्मान से समझौता ना करें.
कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज के दिन आपके धन की आवक बढ़ेगी. आपकी आय के नवीन श्रोत बनेंगे. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज के दिन किसी भी नए व्यवसाय की शुरुआत ना करें.
Born today: Rakhi Sawant, Actress
सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे): आज के दिन आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. आपकी आय के नवीन मार्ग बनेंगे. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. परन्तु बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.
कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज के दिन खर्च की अधिकता के कारण आपका मन परेशान रहेगा. आपको कोई अज्ञात भय भी सताएगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा और आपका व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन वाहन चलाते समय लापरवाही ना करें.
तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते): आज के दिन आपकी आय में आशातीत बढ़ोतरी होगी. आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आपका स्वास्थ्य एवं व्यापार अच्छा रहेगा. आपको अपने प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने व्यवसायिक साझेदार से ना उलझें.
वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज के दिन भाग्य आपका साथ देगा. रोजी-रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपके प्रेम एवं संतान की स्थिति अच्छी रहेगी. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने क्रोध को बेकाबू ना होने दें.
धनु राशि - (Sagittarius) - (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज के दिन भाग्यवश आपके कुछ काम बनेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आपको प्रेम एवं संतान का भरपूर साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय ना लें.
मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज आपको चोट-चपेट लग सकती है या आप किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपके व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गृह कलह की शुरुआत ना करें.
कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज के दिन आपको जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा. रोजी रोजगार में आप तरक्की करेंगे. आपका स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. आपको अपने प्रेम एवं संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन अपने भाग्य पर ज्यादा भरोसा ना करें.
मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि): आज का दिन आपके लिए बेहद ही शुभ है. आज आप अपने शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. आपका रुका हुआ कार्य चल पड़ेगा. अपनी संतान की सेहत पर ध्यान दें. आपके प्रेम में कलह होने की सम्भव है. आपका व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन खर्च की अधिकता ना करें.
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk