कपिल सिब्ब्ल ने ये भी बताया कि डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ सप्लाइस और डिस्पोसल्स(डीजीएसडी) टैबलेट के लिए टेंडर फ्लोट कर चुके हैं.

इस टैबलेट में मिल रही है 7इंच की स्क्रैच रेजिस्टेंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन, वाई-फाई, 2जी, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी ऑप्शंस, 4जीबी इंटर्नल मेमोरी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32जीबी तक बढ़या जा सकता है. इसमें फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है पर इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ बताया नहीं गया है.

आकाश प्रोजेक्ट कपिल सिब्बल का ब्रेन चाइल्ड था जब वो एचआरडी मिनिस्टर थे. इस प्रोजोक्ट के पीछे उनका आइडिया था स्टूडेंट्स को सब्सिडाइज्ड रेट पर सस्ती कंप्यूटिंग डिवाइस प्रोवाइड करावाना जिससे वो एज्युकेशनल पर्पस के लिए इंटर्नेट एक्सेस कर सकें.

उन्होंने ये भी बताया कि गवर्मेंट बहुत जल्दी बीएसएनएल और एमटीएनएल(स्टेट रन) को मर्ज करने के प्रपोजल को आगे बढ़एगी. इन कंपनीज के मर्जर का प्लान डॉट के (DoT) पब्लिक सेक्टर टेलिकॉम यूनिट्स को रिवाइव करने का पार्ट है.

Technology News inextlive from Technology News Desk