क्या है मामला
इसको लेकर अदालत ने कहा है कि मुकदमा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के खिलाफ किसी भी तरह से स्वीकार्य योग्य नहीं है. इस मामले में बोर्ड को भी प्रतिवादी बनाया गया था. मामले को सबूत के लिए 22 जनवरी की तारीख के लिए सूचीबद्ध भी कर दिया गया है.

पहले ही कहा था आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने को
उधर, याचिकाकर्ता हेमंत पाटिल ने फिल्म रिलीज से पहले फिल्म से 'आपत्तिजनक' दृश्यों को हटाने और प्रचार के उस पोस्टर पर पाबंदी लगाने की मांग की थी.  फिल्म के पोस्टर में आमिर खान को रेडियो लेकर रेलवे पटरी के बीच खड़ा दिखाया गया है. इसे याचिकाकर्ता ने पूरी तरह से अश्लील और आपत्तिजनक करार दिया है.

रिलीज हो चुकी है फिल्म
गौरतलब है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. न्यायाधीश एमएस शर्मा ने याचिकाकर्ता की दलील पर पूरी तरह से सहमति जताई और मुकदमा तय कर दिया. राजकुमार हिरानी के निर्देशन तले बनी इस फिल्म में आमिर खान के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सौरभ शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk