मुंबई। इन दिनों आमिर खान के कुछ वीडियो सामने आये आए हैं जिसमें वो अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए कई दक्षिण भारतीय शहरों में जॉगिंग करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। ये वीडियो फिल्म लवर्स को बेहद पसंद आ रहे हैं और मजेदार लग रहे हैं। बहरहाल बाकियों के लिए कुछ भी हो पर आमिर के लिए ये अनुभव कतई सुखद नहीं रहा। 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप के इस रीमेक के पहले भाग के लिए 20 किलो वजन बढ़ा चुके आमिर बाकी के हिस्से में अपनी बॉडी को शेप में लाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए वे हर दिन 10 से 13 किलोमीटर जागिंग कर रहे थे। इससे इतनी थकावट हो जाती थी कि उनके पैर जवाब दे जाते थे और उन्हें दर्द निवारक दवाओं की एक फिक्स डोज पर निर्भर होना पड़ा।

शूटिंग नहीं रोकना चाहते थे आमिर

लाल सिंह चड्ढा की प्रोडक्शन टीम के एक सोर्स ने मिड-डे को बताया कि आमिर सर एक स्पेशल सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, जिसमें उन्हें देश भर में जाना था। लगातार चलने के कारण फिजिकल एगजर्शन बहुत था, लेकिन उन्हें एक फिक्स शेड्यूल में काम पूरा करना था। साथ ही आमिर शूटिंग को नहीं रोकना चाहते थे क्योंकि उनके दाढ़ी वाले लुक को पूरे सीक्वेंस में बनाए रखना था। इसलिए, वह दर्द निवारक दवाओं की हेल्प ले कर शूटिंग करते रहे।यह शूटिंग शेड्यूल लगभग 10 दिनों तक चला था।

फाइनल शूट

टॉम हैंक्स की क्लासिक पर बेस्ड इस के लिए आमिर को पहले ही काफी तारीफ मिल रही है। फिल्म की आथेंटिसिटी बनाये रखने के लिए मेकर्स ने इसे रियल लोकेशंस पर ही शूट किया है। आमिर ने इसे पूरे भारत में घूम कर उत्तर से लेकर कर दक्षिण राज्यों तक के हिस्सों में शूट किया है। फिल्म का आखिरी हिस्सा बेंगलुरु में शूट के साथ खत्म हो गया।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk