मुंबई (पीटीआई)। सुपरस्टार आमिर खान ने बुधवार को कहा कि उनकी मां कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आई हैं। आमिर की मां को यह टेस्ट तब कराना पड़ा, जब उनके घर के कुछ स्टाॅफ सदस्यों को कोरोना निकला था। इसके बाद 55 वर्षीय एक्टर आमिर सहित और उनके परिवार के सदस्यों ने COVID-19 टेस्ट करवाया था। बाकी लोगों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गई थी। बस उनकी मां की रिपोर्ट का इंतजार था। अब वह भी निगेटिव आई है।
आमिर ने ट्वीट कर दी जानकारी
आमिर ने ट्वीट किया, "सभी को नमस्कार, मैं सभी को यह सूचित करने में राहत महसूस कर रहा हूं कि अम्मी की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। सभी को आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।" मंगलवार को, "दंगल" स्टार ने एक बयान जारी किया और कहा कि उनके स्टाफ के सदस्यों के सकारात्मक परीक्षण के बाद, उन्हें तुरंत छोड़ दिया गया। अभिनेता ने परीक्षण प्रक्रिया के दौरान अपने परिवार और कर्मचारियों की देखभाल के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों को भी धन्यवाद दिया।


देश में 6 लाख के करीब पहुंचे कोरोना केस
कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़कर 6 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे तक आई डाटा रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से में 507 लोगों की माैत हुई है और 18,653 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 5,85,493 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 17,400 पहुंच गया है।
वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से
वहीं बीते 24 घंटों में हुई 507 मौतों में से 245 महाराष्ट्र से, 62 दिल्ली से, 60 तमिलनाडु से, 25 उत्तर प्रदेश से, 20 कर्नाटक से, 19 गुजरात से, 15 पश्चिम बंगाल से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और राजस्थान से हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से सात, जम्मू-कश्मीर और पंजाब से छह, बिहार से पांच, हरियाणा से चार, केरल, ओडिशा, पुडुचेरी और उत्तराखंड से दो-दो और असम और हिमाचल प्रदेश में एक-एक माैत का मामला सामने आया है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk