पीके को विरोध से मिला फायदा

राज कुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' को देशभर में चल रहे विरोध का फायदा मिलता दिख रहा है. गौरतलब है कि फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही लोगों ने फिल्म का विरोध करना शुरू कर दिया था. कुछ हिंदुवादी संगठनों ने फिल्म को बैन करने की मांग उठाई तो कुछ संगठनों ने फिल्म निमार्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई. उल्लेखनीय है कि पीके का विरोध यहां तक आकर भी नही रुका. लोगों ने सोशल मीडिया से लेकर वर्चुअल कम्यूनिकेशन एप्स जैसे वॉट्सएप पर पीके का विरोध किया और फिल्म के विरोध में कुछ पैरोडी भी रच डालीं. लेकिन इस सब से फिल्म को लाभ होता दिख रहा है.

200 करोड़ क्लब में शामिल पीके

अगर पीके के कुल बिजनेस को देखा जाए तो पीके अब तक वर्ल्डवाइड 386 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये कमा चुकी है. इसके साथ ही पीके इंडिया में 200 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. गौरतलब है कि पीके ने पहले हफ्ते में 186 करोड़ रुपये कमाए थे. उल्लेखनीय है कि 'पीके' के टक्कर में अनुराग कश्यप की फिल्म 'अग्ली' और 'लिंगा' है. इसके साथ ही पीके को लेकर पैदा हुए विवाद से लोगों में फिल्म को देखने की उत्सुकता बढ़ी. इस फिल्म में अनुश्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन ईरानी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

किक और हेप्पी न्यू ईयर भी शामिल

इससे पहले आमिर खान की फिल्म धूम 3, 3 इडियट्स भी 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. इसके अलावा सलमान खान की किक ने 233 करोड़ रुपये की कमाई की थी और शाहरुख खान की हेप्पी न्यू ईयर ने 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. लेकिन जिस तरह से पीके की कमाई का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है यह संभव है कि पीके सलमान खान की फिल्म किक का रिकॉर्ड तोड़ दे.

Hindi News from Entertainment News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk