गरीब लोग देख सकें फिल्म

उत्तर प्रदेश के बाद बिहार में भी आमिर खान अभिनीत 'पीके' को कर मुक्त करने का निर्णय लिया गया है. राज्य के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने 'पीके' बिहार के कर मुक्त होने की घोषणा की है. बिहार सीमए मांझी ने कहा कि अभी मैंने फिल्म देखी नहीं हैं लेकिन हमारे नेता नीतीश कुमार ने 'पीके' देखी और इसकी तारीफ की. उन्होंने ने ही 'पीके' को 10 में से 10 नंबर देते हुए इसे कर मुक्त करने की सलाह दी है. जिसके बाद ही हमने इसे कर मुक्त करने का फैसला किया है, ताकि समाज में धर्म के नाम पर जारी अंधविश्वास और छल को बेनकाब करने वाली पीके को हर कोई देख सके. इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा गरीब और बच्चे भी देख्ा सकें. उन्होंने कहा फिल्म की तारीफ सुनने के बाद अब वह भी इस फिल्म को जरूर देखेंगे.

यूपी में पहले हो चुकी टैक्सी फ्री

गौरतलब है कि 19 दिसंबर को रिलीज हुई पीके को लेकर कई हिंदूवादी संगठन विरोध कर रहे थे. इसके लिए यूपी बिहार समेत कई राज्यों में प्रदर्शन आदि हुए. संगठनों का कहना है कि इसमें हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया. जिससे अभी करीब तीन दिन पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने फिल्म देखी और तारीफ कर टैक्सी फ्री कर दी. इसके बाद अब बिहार में भी टैक्सी फ्री हो गई. इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त, बोमन ईरानी और सौरभ तिवारी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में आमिर ने एलियन के भूमिका निभाई है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है. हिरानी का कहना है कि इसमें किसी की धर्म की भावनाओं को आहत नहीं किया गया है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk