मुंबई (एएनआई)। बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों पत्नी किरण राव से तलाक लेने को लेकर चर्चा में हैं। तलाक की घोषणा के एक दिन बाद रविवार को आमिर खान और किरण राव ने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर आमिर खान और किरण राव एक-दूसरे हाथ पकड़े हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। आमिर खान ने कहा कि अपने फैंस के लिए कहा कि आप लोगों को तलाक सुनकर दुख भी हुआ होगा, अच्छा नहीं लगा होगा, शॉक लगा होगा। हम बस इतना आपको कहना चाहते हैं कि हम लोग दोनो बहुत खुश हैं और हम एक ही परिवार है। आमिर और किरण काे एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है।


तलाक के बाद आमिर और किरण पहला वीडियो आया सामने
इसके अलावा 'गजनी' स्टार ने पानी फाउंडेशन के स्टेटस पर भी खुलकर बात की। सूखे की रोकथाम और वाटरशेड प्रबंधन में सक्रिय पानी फाउंडेशन की स्थापना आमिर और किरण ने कुछ साल पहले की थी। आमिर ने कहा कि पानी फाउंडेशन हमारे लिए हमारे बेटे आजाद जैसा है। जैसा आजाद हमारा बच्चा है वैसा ही पानी फाउंडेशन। हमलोग एक परिवार की तरह पानी फाउंडेशन की भी देखभाल करेंगे। इसलिए हम आप लोगों से बस यही कहना चाहते हैं कि हमारे लिए आप लोग दुआ करिए, प्रार्थना करिए कि हम लोग खुश रहें। आमिर और किरण का यह वीडियाे खूब वायरल हो रहा है। तलाक के बाद उनका यह पहला वीडियो आया है।
लगान के सेट से शुरू हुआ था आमिर और किरण का रिश्ता
बता दें कि आमिर खान और किरण राव का 15 साल पुराना रिश्ता दो दिन पहले टूट गया है। तलाक लेने के बाद आमिर और किरण अब बतौर पति-पत्नी साथ नहीं रहेगा मगर अपने बेटे आजाद की देखभाल साथ में करेंगे। आमिर और किरण की पहली मुलाकात लगान फिल्म के सेट से हुई थी। यहीं दोस्त बने और दिल मिले। इसके बाद बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव ने 28 दिसंबर, 2005 को शादी की। इसके बाद उन्होंने 2011 में सरोगेसी के जरिए अपने पहले बेटे आजाद का स्वागत किया। आमिर ने पहले रीना दत्ता से शादी की थी, लेकिन 2002 में अलग हो गए। उनकी पहली शादी से उनकी एक बेटी इरा और बेटा जुनैद है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk