मुंबई (पीटीआई)। सुपरस्टार आमिर खान कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। उन्होंने कोविड-19 टेस्ट करवाया जिसमें रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इस समय वह होम क्वारंटीन में है। इस बात की जानकारी बुधवार को अभिनेता के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के मुताबिक, 56 साल के आमिर खान फिलहाल "ठीक" हैं और उन्होंने संपर्क में आने वालों से भी टेस्ट कराने को कहा है।

एक्टर रणबीर कपूर निकले कोरोना पाॅजिटिव, हुए होम क्वारंटीन

होम क्वारंटीन में है आमिर खान
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है, 'आमिर खान ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है। वह सभी प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए होम क्वारंटीन में हैं और वह ठीक हो रहे हैं। हाल के दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए, उन्हें खुद एहतियात के तौर पर टेस्ट कराना चाहिए। आपकी सभी इच्छाओं और चिंता के लिए धन्यवाद।" मंगलवार को मुंबई में 3,512 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए, वहीं कुल मामलों की संख्या 3,69,426 हो गई है।

एक्टर मनोज बाजपेयी हुए कोरोना वायरस का शिकार, रोकी गई फिल्म की शूटिंग

"लाल सिंह चड्ढा" फिल्म में आएंगे नजर
आमिर खान अगली बार अपनी आगामी फिल्म "लाल सिंह चड्ढा" में ऑन-स्क्रीन दिखाई देंगे, जो इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। 'लाल सिंह चड्ढा' तब से सुर्खियां बटोर रही है जब से इसकी घोषणा की गई थी। फिल्म प्रेमियों को जल्द ही अभिनेता का जादू स्क्रीन पर देखने को मिलेगा क्योंकि शूटिंग इस साल के मध्य तक पूरी हो जाएगी। आमिर इस साल मई-जून के बीच कारगिल में 'लाल सिंह चड्ढा' के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग के लिए तैयार हैं।

बर्फ पिघलने का इंतजार
फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "टीम बर्फ पिघलने का इंतजार कर रही है ताकि टीम आगे बढ़े और मई-जून के महीने में कारगिल युद्ध के सीक्वेंस को शूट कर सके। इस सीक्वेंस का काफी महत्व है। यही फिल्म का प्लॉट है।' आगामी फिल्म में मुख्य किरदार निभाने के अलावा, आमिर इस मैग्नम ओपस प्रोजेक्ट के निर्माता भी हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk