आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "हमारी तरफ़ से पूरी दिल्ली की जनता को चिट्ठी लिख रहे हैं. इस चिट्ठी की 25 लाख प्रतियाँ बांटी जा रही हैं."

केजरीवाल ने कहा, "जनता आम आदमी पार्टी के फ़ेसबुक पेज और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना राय दे सकती है."

केजरीवाल ने कहा कि वो रविवार शाम तक जनता की राय लेंगे और उसके बाद जो जनता कहेगी वो सोमवार को मान लेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला. भाजपा 31 सीटें लेकर पहले स्थान पर है जबकि आप पार्टी को 28 और कांग्रेस को 8 सीटें मिली.

इसलिए सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जारी है. लेकिन आप कांग्रेस का समर्थन लेने से हिचक रही है. उसका कहना है कि कांग्रेस की नीतियों के विरोध में ही आप पार्टी का गठन हुआ है.

भाजपा का इनकार

आम आदमी पार्टी से पहले दिल्ली के उप राज्यपाल ने 12 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉक्टर हर्षवर्धन को सरकार बनाने के बार में चर्चा करने के लिए बुलाया था.

उप राज्यपाल से चर्चा के बाद, हर्षवर्धन ने कहा था कि वो दिल्ली में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है और उन्हें दिल्ली में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है.

राज्यपाल से मिलने के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है और उनके पास अकाली दल को मिलाकर सिर्फ़ 32 सीटें ही हैं."

International News inextlive from World News Desk