दो समुदाय को भड़काने की कोशिश

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद ने दिलीप पांडे के अगेंस्ट आपत्तिजनक पोस्टर लगाने की शिकायत की थी. इसके बाद दिलीप पांडे को अरेस्ट कर लिया गया. उन्हें जामियानगर पुलिस स्टेशन पर रखा गया है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का कहना है कि ओखला निवासी अमानतुल्लाह खान ने पोस्टर की जिम्मेदारी ली है. ऐसे में दिलीप पांडे को अरेस्ट क्यों किया गया? पुलिस उपायुक्त पी करुणाकरण ने कहा कि आप नेता दिलीप पांडे और कार्यकर्ता रविशंकर सिंह, सोनू, जावेद एवं राजकुमार को अरेस्ट किया गया है. दिलीप पांडे पर आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद के खिलाफ विवादित पोस्टर लगवाये. कांग्रेस विधायक ने पुलिस में शिकायत की थी कि आप द्वारा चिपकाये गये पोस्टरों से दो समुदायों के बीच कटुता बढ़ सकती है.

आप ने झाड़ा पल्ला

आप नेता सिसोदिया का कहना है कि इन पोस्टरों से हमारी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि पोस्टर पर आम आदमी पार्टी का नाम भी नहीं लिखा है. ऐसे में पांडे की गिरफ्तारी क्यों हुई. सिसोदिया ने कहा कि दिलीप पांडे की गिरफ्तारी बीजेपी के इशारे पर हुई है. दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक मोहम्मद खान का कहना है कि इन पोस्टरों की भाषा बेहद आपत्तिजनक है. यह पोस्टर पूरी तरह से मुसलमानों को भड़काने वाले हैं. वहीं आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनाने में असफल रहने के बाद बीजेपी झूठे केस में फंसाकर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को अरेस्ट करवा रही है. वे इस मामले पर आज दोपहर में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

कहां लगे पोस्टर

ये पोस्टर कांग्रेस के तीनों मुस्लिम विधायकों के अगेंस्ट उनके विधानसभा क्षेत्रों में चिपकाये गये थे. पोस्टर में इन विधायकों को समुदाय के साथ धोखाधड़ी करने वाला बताया गया था. कहा जा रहा है कि आप ने ऐसा उन अफवाहों पर रिऐक्शन में किया जिसमें कहा जा रहा था कि इन तीन विधायकों के समर्थन से बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. पोस्टर में 16 जुलाई को विधायक मतीन अहमद, आसिफ मोहम्मद खान और हसन अहमद के आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन करने की अपील की गई है.

National News inextlive from India News Desk