नई दिल्ली (एएनआई)। AAP Sanjay Singh Suspended : मणिपुर मुद्दे पर सदन में इन दिनों हंगामा मचा है। इस दाैरान मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह पर बड़ा एक्शन लिया गया। उन्हें शेष मानसून सत्र के लिए सोमवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। संजय सिंह के निलंबन का प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री और सदन के नेता पीयूष गोयल ने पेश किया और सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रस्ताव के लिए सदन की मंजूरी मांगी। राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि संजय सिंह ने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित किया है। इसलिए आप सांसद को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया। संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ और 11 अगस्त तक चलेगा।

जगदीप धनखड़ ने दी पहले भी किया था आगाह
बतादें कि जगदीप धनखड़ ने पिछले हफ्ते संजय सिंह को चेतावनी देते हुए कहा था कि दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए केंद्र के अध्यादेश को बदलने के लिए प्रस्तावित विधेयक का बार-बार विरोध करने के बाद उन्हें आप सदस्य का नाम लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। आप सदस्यों से बार-बार अपनी सीट लेने का आग्रह करने के बाद जगदीप धनखड़ ने आप सदस्य को आगाह भी किया था। आप विपक्षी दलों में शामिल है और मणिपुर की स्थिति पर संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बयान देने और मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रही है। सरकार ने कहा था कि वह मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए तैयार है।

National News inextlive from India News Desk