ALLAHABAD:

एक दिन पहले प्रशासन द्वारा संगम नोज पर की गई कार्रवाई के विरोध में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को माघ मेला कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। बता दें कि शनिवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर संगम नोज पर स्थित तकरीबन दो सौ दुकानों और झुग्गी-झोपडि़यों को उजाड़ दिया गया था। दुकानदारों का आरोप है कि प्रशासन ने दुकानों में मौजूद सामान भी जब्त कर लिया है। जिसे वापस किया जाए। इसी मांग को लेकर दोपहर में आम आदमी पार्टी की पदाधिकारी शिमला श्री, संजय कुमार, बृजेश सक्सेना के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने माघ मेला कार्यालय को घेर लिया। उन्होंने जोरदार नारेबाजी करते हुए जब्त सामान वापस किए जाने की मांग की। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दुकानदारों को उनकी रोजी-रोटी चलाने के लिए प्रशासन की ओर से दो महीने बाढ़ के चलते छोड़कर दस महीने के लिए लाइसेंस जारी किया जाए। जिससे वह अपना रोजगार चला सकें। खबर लिखे जाने तक मेला कार्यालय पर धरना जारी था। इस दौरान पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने की अपील की लेकिन प्रदर्शनकारियों ने इसे नकार दिया। वह अपनी मांगों पर अड़े रहे।