शनिवार को हुई पार्टी की बैठक में लिए गए फ़ैसलों की जानकारी देते हुए पार्टी नेता संजय सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आप 15 से 25 फ़रवरी तक देश भर में 'झाड़ू यात्रा' निकालेगी.

दिल्ली में पार्टी नेताओं ने कहा कि शनिवार को विधानसभा में 'जनलोकपाल के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा ने एक दूसरे का साथ दिया, इसलिए उनके बीच साठगांठ है'.

पार्टी नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, ''कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से पर्दा उठ चुका है. सदन में दोनों पार्टी के विधायक कहते हैं कि हम चालीस लोग हैं हम बहुमत में हैं, ऐसी बात है तो कांग्रेस और बीजेपी को सरकार बना लेनी चाहिए.''

शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस और भाजपा, दोनों ने आप की सरकार के महत्वाकांक्षी बिल जनलोकपाल को विधानसभा में पेश किए जाने का विरोध किया था. उनका कहना है कि इस बिल को विधानसभा में पेश किए जाने का तरीका सही नहीं था.

इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने इस्तीफ़ा दे दिया.

राष्ट्रीय अभियान रोहतक से

"कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से पर्दा उठ चुका है. सदन में दोनों पार्टी के विधायक कहते हैं कि हम चालीस लोग हैं हम बहुमत में हैं, ऐसी बात है तो कांग्रेस और बीजेपी को सरकार बना लेनी चाहिए."

-मनीष सिसौदिया, 'आप' नेता

आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी अपने राष्ट्रीय अभियान की शुरुआत 23 फरवरी को हरियाणा के रोहतक से करेगी.

उन्होंने कहा कि इस रैली को पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे.

अरविंद केजरीवाल लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी रविवार को भी एक बैठक करेगी जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी.

योगेंद्र यादव इस सवाल को भी टाल गए कि क्या उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भी प्रत्याशी उतारेगी.

International News inextlive from World News Desk