अग्रवाल समाज से माफी मांगे बीजेपी
आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अखबारों में उनके खिलाफ प्रकाशित विज्ञापन पर पलटवार करते हुए कहा कि यह पूरे अग्रवाल समाज की तौहीन है. गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने विज्ञापन में केजरीवाल को उपद्रवी गोत्र का बताया है. इस विज्ञापन में टोपी और मफलर पहने एक व्यक्ति को राजपथ पर परेड के बीच खड़ा दिखाया गया है। आसमान में फ्लाईपास्ट करते एयरक्राफ्ट, परेड करते जवानों के बीच मफलर पहले और झाड़ू लिए यह व्यक्ति उल्टी तरफ से खड़ा दिखाया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि हे आंदोलनकारी, देश के करोड़ों लोग गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व मानते हैं। इस पर गर्व करते हैं और आपका उपद्रवी गोत्र इसमें भी व्यवधान डालने को तैयार था। अब देखिए इस साल कैसे पलटी खाई। गणतंत्र दिवस पर वीआईपी पास की आस लगाई। पास न मिला तो अपनी खिन्नता भी न छुपा सके। अरे भाई तय कर लो एक बार, आम आदमी हो या वीआईपी, या आम आदमी के वेश में खास आदमी?
BJP poster kejriwal
बीजेपी ने हद पार कर दी
केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्िवटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि बीजेपी ने इस बार हर हद पार कर दी है. पहले उन्होंने मेरे बच्चों को निशाना बनाया, मैं शांत रहा. अण्णा जी कहते हैं कि अपमान पीने की क्षमता होनी चाहिए. मैने समाज सेवा में निजी अपमान पर कभी प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन आज तो भाजपा ने अपने इश्तिहार में हद ही कर दी है.


चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत
आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं में शामिल आशुतोष ने कहा कि बीजेपी की दुश्मनी केजरीवाल से है. उनके गोत्र ने बीजेपी का क्या बिगाड़ा है?आज विज्ञापन में केजरीवाल के गोत्र को क्यों गाली दे रही है बीजेपी?. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा है कि हम इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.

 

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk