'आप' ने तैयार किया वीडियो
आम आदमी पार्टी ने ऑपरेशन पर्दाफाश के नाम से एक स्टिंग जारी किया है. इस स्टिंग के जरिए 'आप' ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर ने आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को 4 करोड़ में खरीदने की कोशिश की.

यह है आरोप
आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिनेश मोहनिया को चार करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था. 35 साल के दिनेश मोहनिया आप पार्टी के संगम विहार से विधायक हैं. उन्होंने सज्जन कुमार के बेटे जग प्रवेश को हराया था. वह सिर्फ 777 वोट से जीते थे. वह जनलोकपाल आंदोलन के साथ शुरुआत से ही जुड़े थे.

'आप' कर रही है बीजेपी को बदनाम
बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता ने इस मामले पर बताया कि आम आदमी पार्टी दरअसल बीजेपी के खिलाफ गलत प्रचार कर रही है. उसका इरादा सिर्फ और सिर्फ भाजपा को बदनाम कर चुनाव की दौड़ से बाहर निकालना है. उन्होंने इस स्टिंग को खारिज कर दिया है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk