Gang rape की घटना के बाद बढ़ी apps की demand
लोकल मोबाइल सेलर्स का कहना है कि दिल्ली गैंग रेप के बाद इन एप्स की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। इन एप्स में एक साथ कई एसएमएस भेजने की सुविधा के साथ, इमरजेंसी अलार्म और सिक्योरिटी टिप्स भी होंगे, ताकि जब जरुरत पड़े इन चीजों का इस्तमाल कर खुद को सेफ रखा जा सके। अपनी सिक्योरिटी के लिये लडकियां पहले से ज्यादा कांशियस हो गई हैं। बाहर निकलने से पहले वो हर तरह का इंतजाम कर लेना चाहती हैं। वैसे तो ये एप्स हर तरह की सिचुएशन में आपकी हेल्प करने का दावा करते हैं, लेकिन आपकी अलर्टनेस ही सबसे बड़ी सिक्योरिटी और सेफ्टी है।

Internet और mobile stores में available हैं apps
इनमें से कुछ एप्स इंटरनेट से फ्री डाउनलोड किए जा सकते हैैं, जबकि कुछ के लिए आपको कीमत चुकानी पड़ सकती है। इसके साथ ही कुछ बड़े मोबाइल स्टोर्स भी आपको ये फैसिलिटी अवेलेबल कराते हैैं। हालांकि ज्यादातर मोबाइल में इस तरह के एप्स प्री इंस्टॉल्ड नहीं होते हैं। आपको अपनी जरूरत के हिसाब से इसे इंस्टॉल करना होगा, ताकि आप अपनी सेफ्टी इंश्योर कर सकें।

लगेंगे CCTV cameras
सिटी में भी विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की तैयारी चल रही है। एमपी डॉ अजय कुमार द्वारा अपने फंड से कैमरा लगवाया जाएगा। इधर कर्नाटक गवर्नमेंट ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जीपीएस लगवा दिया है, ताकि किसी भी परेशानी की सिचुएशन में इसे ट्रेस किया जा सके।

सेलेक्टेड नंबर्स पर बल्क एसएमएस भेजने की फैसिलिटी कई मोबाइल फोन पर है। इसके जरिए पहले से टाइप किए मैसेज को वन टच की के जरिए भेज सकते हैैं। इसके जरिए आपके फ्रैंड्स और फैमिली मेंबर्स को आपकी परेशानी और लोकेशन दोनों की जानकारी मिल जाती है। इससे आपातकाल में आपको हेल्प मिल सकती है। पहले इस तरह के एप्स की डिमांड नहीं थी, लेकिन अब कई लड़कियां सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवाने के लिए स्टोर में आ रही हैं।
सतिन्दर पाल सिंह बंदी, इंद्रजीत इलेक्ट्रॉनिक्स , जवाहर मार्केट, बिष्टुपुर

मैं वर्किंग वुमन हूं। इसलिए काम के सिलसिले में रोज घर से बाहर निकलना मेरी मजबूरी है। रोज-रोज तो मैं किसी को साथ ले नहीं जा सकती, इसलिए अक्सर अकेले जाना पड़ता है। पहले मेरे पास एक सिम्पल सेल फोन था। सिटी में हो रही ईव-टीजिंग की घटनाओं को देखते हुए मेरे हसबेंड ने मुझे एक एंड्रोइड फोन लाकर दिया है। मैैंने अपने सेल फोन में सेफ्टी से रिलेटेड सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करवा लिया है, ताकि परेशानी के वक्त फैमिली और फ्रैैंड्स की हेल्प ले सकूं।
अरुणा कुमारी जुगसलाई