पीसीएस मेंस 2017 देने वाले कैंडीडेट्स का इंतजार खत्म करने की तैयारी हो चुकी है। रिजल्ट जल्द घोषित करने की कोशिश में जुटे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक कठोर फैसला लिया है। इसके तहत वीकंड को यहां के कर्मचारी एंज्वॉय कर लेंगे लेकिन उन्हें संडे एंज्वॉय करने का मौका नहीं मिलेगा। उन्हें आयोग में अनिवार्य रूप से हाजिरी लगानी होगी। इस फैसले के साथ ही आयोग के नए अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए हैं।

---------------

एक साल बाद भी पेंडिंग है मेंस का रिजल्ट

अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आई कार्ड लेकर आना हुआ अनिवार्य

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सबसे बड़ी परीक्षा पीसीएस है। पीसीएस-2017 का मेंस पिछले साल 18 जून से सात जुलाई के बीच आयोग कैंपस व लखनऊ में आयोजित किया गया था। इसमें 14032 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक मेंस का रिजल्ट डिक्लेयर को लेकर अध्यक्ष प्रभात कुमार ने छुट्टी के दिन आयोग के गोपन व अनुभाग विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है।

पास होगा तभी वाहन लेकर जा सकेंगे

उप्र लोक सेवा आयोग में डिसिप्लिन मेंटेन करने के लिए नया सिस्टम बनाया गया है। आयोग के गोपन व अनुभाग सहित अन्य सेक्शन में कार्य करने वाले समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी व अनुभाग सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्यूटी की अवधि में अपना आई कार्ड साथ रखना होगा। इतना ही नहीं आयोग के एंट्री गेट पर वाहनों को तभी प्रवेश दिया जाएगा जब संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के वाहन पर आयोग का पास होगा। आयोग परिसर में यह व्यवस्था लागू भी कर दी गई है।

अनुशासन पर चल चुका है डंडा

आयोग के अध्यक्ष डॉ। प्रभात कुमार ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले अनुशासन को लेकर कार्रवाई की थी। तीन जुलाई को डॉ। कुमार ने परिसर व विभागों में गंदगी मिलने पर विविध प्रकोष्ठ के प्रभारी सुरेन्द्र उपाध्याय को निलंबित कर दिया था। इतना ही नहीं बिना बताए दो महीने से अनुपस्थित रहने वाले शोध अनुभाग के तौकीर हुसैन को कार्यमुक्त कर दिया था। सूत्रों की मानें तो आयोग में अध्यक्ष डॉ। कुमार द्वारा लगातार विभिन्न सेक्शन का निरीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अधिकारियों व कर्मचारियों में अनुशासन कायम करने को लेकर अब रिबन के साथ आई कार्ड लटका कर चलने की व्यवस्था लागू की गई है।

ड्रेस कोड की भी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक आयोग में ड्रेस कोड भी लागू किए जाने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसके तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को कैजुअल ड्रेस के साथ लेदर शू पहनकर आयोग परिसर व विभागों में आना होगा।

आयोग परिसर और अन्य सेक्शन के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आई कार्ड लेकर आने की व्यवस्था बनाई गई है। ऐसा आयोग में एक आदर्श व अनुशासन को मजबूत करने के लिए किया गया है।

-पुष्कर श्रीवास्तव,

मीडिया प्रभारी उप्र लोक सेवा आयोग