जोहान्सबर्ग (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने एक बार फिर कहा है कि वे टी 20 विश्व कप के लिए एबी डिविलियर्स पर विचार कर सकते हैं, बशर्ते वह अच्छे फॉर्म में हों और टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध करवाते हों। पूर्व कप्तान डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के लिए सभी प्रारूप और देश के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने मार्च 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह तब से दुनिया भर में फ्रैंचाइज़ी आधारित टी 20 टूर्नामेंट में सक्रिय हैं।

कोच को है पूरी उम्मीद

डिविलियर्स टी-20 लीग लगातार खेल रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि उनक नेशनल टीम में फिर से वापसी हो जाए। मीडिया से बातचीत में बाउचर ने कहा, मैंने उसके (डिविलियर्स) साथ बातचीत की है और हम शायद बहुत जल्द जान जाएंगे कि उसके साथ क्या होने वाला है। बाउचर ने इस बात का जिक्र ईएसपीएनक्रिकइंफो को दिए इंटरव्यू में किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, बाउचर का कहना है कि अगर हमारे अच्छे खिलाड़ी हैं, तो अगर एबी अच्छी फॉर्म में हैं और वह उनको टीम में लेने के लिए तैयार हैं। यही नहीं बाउचर ने यह भी साफ कह दिया कि वह टीम को वर्ल्डकप जीतते हुए देखना चाहते हैं इसके लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनने होंगे।

टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे एबीडी

सोमवार को 36 साल के हो चुके डिविलियर्स ने अब तक 78 टी 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1672 रन बनाए। यही नहीं एबीडी को आखिरी बार बिग बैश लीग (बीबीएल) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते देखा गया था। चूंकि डिविलियर्स लगातार क्रिकेट में सक्रिय हैं, ऐसे में उनकी टीम में वापसी के पूरे चांस हैं। इस साल टी 20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk