तीन और अवॉर्ड

हाल ही में साउथ अफ्रीकी टीम के टेस्ट कप्तान की दौड़ में डिविलियर्स जरूर पीछे रह गए लेकिन रन बनाने के मामले में उन्होंने सभी को काफी पीछे छोड़ दिया है. अपने शानदार परफॉर्मेंस की दम पर डिविलियर्स को क्रिकेट साउथ अफ्रीका अवॉर्ड समारोह में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द इयर चुना गया है, जबकि इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य अवॉर्ड भी अपने नाम किए. जिसमें साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर ऑफ द इयर अवॉर्ड के साथ-साथ एबी को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर, साउथ अफ्रीकी क्रिकेट फैंस क्रिकेटर ऑफ द इयर और साउथ अफ्रीका प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.

बस ये रह गया

जिन पुरस्कारों के लिए इस दिग्गज खिलाड़ी का नॉमिनेट किया गया था उनमे सिर्फ एक ही पुरस्कार उन्होंने अपने नाम नहीं किया और ये अवॉर्ड था वनडे प्लेयर ऑफ द इयर का. इस अवॉर्ड को टीम के युवा खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने अपने नाम किया जिन्होंने इन अवॉ‌र्ड्स की चयन सीमा के दौरान वनडे में चार शतक जड़े थे, इसमें भारत के खिलाफ लगातार तीन शतक भी शामिल थे.

कैलिस को सम्मान

एबी और क्विंटन डी कॉक के अलावा इस समारोह में स्पिनर इमरान ताहिर को टी20 इंटरनैशनल प्लेयर ऑफ द इयर, पेसर डेल स्टेन को डिलिवरी ऑफ द इयर और अनुभवी व महानतम ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को टीम इंडिया के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने के लिए 'सो गुड अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया. महिलाओं की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट स्टार मरीजान कैप को लगातार दूसरी बार वुमेन क्रिकेटर ऑफ द इयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस दौरान सीएसए प्रमुख हारून लोर्गट ने कहा, 'ये हमारे शीर्ष खिलाड़ियों की सफलता का एक और बेहतरीन साल रहा.'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk