सोमवार सुबह आबिद अली नीमचवाला के नाम का अनाउंसमेंट करते हुए विप्रो ने कंफर्म किया कि वे ग्रुप के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर का काम संभालेंगे. नीमचवाला 1 अप्रैल, 2015 से अपना पदभार संभालेंगे. इससे पहले नीमचवाला टाटा कंसलटेंसी सर्विसिस टीसीएस के बीपीओ विभाग के प्रमुख रह चुके हैं. नीमचवाला के इस पद पर नियुक्त् किए जाने की चर्चा काफी टाइम से हो रही थी.

आबिद अली ने लगभग 23 साल तक टीसीएस की जिम्मेदारी संभाली थी. विप्रो के र्सोसेज से पता चला है कि अपने नए काम के दौरान वे कंपनी की ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस, बिजनेस एप्लिकेशन सर्विसेस, बिजनेस प्रोसेस सर्विसेस और ऐडवांस टेक्नोलॉजी सोल्यूशन्स जैसे डिपार्टमेंटस को लीड करेंगे. इसके अलावा वह बिजनेस ऑपरेशन, स्ट्रैटेजिक एंगेजमेंट्स, एडवाइजर रिलेशनशिप और मार्केटिंग फंक्शन को भी संभालेंगे. विप्रो का मानना है कि आबिद का पिछला एक्सपीयरेंस कंपनी को आगे ले जाने में काफी हेल्प फुल होगा. कंपनी को लगता है कि उनकी प्रौद्योगिकी और आईटी के डिफरेंट एरियॉज में नॉलेज काफी अच्छीं है जिससे कंपनी को बेहतर तरीके से ग्रो करने की सहूलियत और इन्वॉयरमेंट मिलेगा.

विप्रो के सीईओ और बोर्ड मेंबर टी.के.कुरियन का कहना है कि नीमचवाला के पास बिजनेस मेनेज करने और उसको अलग लेबल पर इंप्रूव करने का शानदार एक्स पीयरेंस्ड ट्रैक रिकॉर्ड है.  उन्होंने विश्वास जताया कि तकनीक की आबिद की समझ और आईटी और बीपीएस बिजनेस के सभी पहलुओं से जुड़ी उनकी एक्सपर्टीज कंपनी को नई ऊंचाई देगी.

वहीं अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए आबिद नीमचवाला ने कहा कि उन्हें विप्रो जैसी कंपनी के साथ जुड़कर सम्मान महसूस हो रहा है जिसके पास तकनीकी इनोवेशन की रिच हैरिटेज है और वे अपनी वेल्यूज के लिए काफी डैडिकेटेड है. उन्होंने भरोसा जताया कि वे कंपनी की ग्रोथ के अगले स्टेप्स में अपना पूरा पार्टिसिपेशन देंगे.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk