अयोध्या (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखने में बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र राम मंदिर की नींव रखेंगे। इसके बाद यहां पर भव्य रूप से प्रसाद वितरण होगा। इसके लिए राम की नगरी अयोध्या में बड़ी मात्रा में प्रसाद तैयार किया जा रहा है। पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के अवसर पर 1.25 लाख 'रघुपति लड्डूओं' का वितरण करेगा। इस संबंध में महावीर मंदिर के ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि अयोध्या में 'भूमि पूजन' के अवसर पर, 1,25,000 लड्डू 'रघुपति लड्डू' के नाम से वितरित किए जाएंगे। इसमें 51,000 लड्डू मंदिर के शिलान्यास समारोह के अवसर पर राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को सौंपे जाएंगे।
भगवान राम और हनुमान के भक्तों के बीच लड्डू बांटे जाएंगे
वहीं बाकी लड्डू बिहार में जानकी जन्मस्थान सीतामढ़ी में और लगभग उन 25 तीर्थ स्थानों में भेजे जाएंगे जहां यह माना जाता है कि भगवान राम के पदचिह्न पड़े हैं। पांच अगस्त को बिहार के विभिन्न हिस्सों में भगवान राम और हनुमान के भक्तों के बीच लड्डू बांटे जाएंगे। ये लड्डू शुद्ध गाय के घी के साथ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर ट्रस्ट, पटना ने पहले ही राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया है और यह राम मंदिर के निर्माण के लिए कुल 10 करोड़ रुपये देगा। आचार्य किशोर कुणाल ने कहा हम अयोध्या में राम भक्तों के लिए 'राम रसोई' भी मुफ्त में चला रहे हैं। आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या में 'भूमि पूजन' के लिए भी आमंत्रित हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

National News inextlive from India News Desk