नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को दूसरे सेरोलॉजिकल सर्वे के नजीते घोषित किए गए। इस दाैरान दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस महीने के शुरू में किए गए दूसरे सेरोलॉजिकल सर्वे के अनुसार कुल 29.1 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडीज डेवलप की है। यह दूसरा सेरोलॉजिकल सर्वे 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच किया गया था। इस सर्वेक्षण के दौरान कुल 15,000 नमूने एकत्र किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सर्वे के तहत रक्त के नमूनों की जांच कर पता किया जाता है लोगों में वायरस संक्रमण के खिलाफ कितने एंटीबॉडी बने हैं।

दो राउंड सितंबर और अक्टूबर 2020 के पहले हफ्तों में

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यदि दिल्ली की आबादी 2 करोड़ मानी जाती है, तो लगभग 58 लाख लोगों ने एंटीबॉडी डेवलप की और उन्होंने रिकवर किया। नॉर्थ ईस्ट जिले ने 29 प्रतिशत की वृद्धि की है। साउथ ने 27 प्रतिशत जबकि साउथ ईस्ट ने सर्वेक्षण में एंटीबॉडीज का 33 प्रतिशत प्रसार दिखाया है। इस संबंध में एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार द्वारा सेरोलॉजिकल सर्वे के अन्य दो राउंड सितंबर और अक्टूबर 2020 के पहले हफ्तों में निर्धारित है।

जान गंवाने वालों का आंकड़ा 53,866 पहुंच चुका

देश में कोरोना वायरस मामलों की रफ्तार बढती ही जा रही है। पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 69,652 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं। इस तरह से भारत में अब तक करीब 28,36,926 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कोरोना से हुई माैतों पर नजर डालें तो एक दिन में 977 मौतों के साथ भारत में इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 53,866 पहुंच चुका है।

National News inextlive from India News Desk