कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। दुनिया में एक से बढ़कर एक क्रिकेट मैदान हैं जो अपनी आकर्षक डिजाइन को लेकर चर्चा में रहते हैं। मगर इस समय एक स्टेडियम अपनी डिजाइन या आधुनिकता के चलते नहीं बल्कि अदृश्य होने को लेकर सुर्खियों में है। जी हां ये क्रिकेट स्टेडियम अबूधाबी में है जो इस वक्त गायब हो चुका है। बादलों से पूरा ढका होने के चलते मैदान में लगी सिर्फ लाइटें ही दिख रही हैं बाकी सब नदारद है। हालांकि ये हवाई शाॅट लिया गया है जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा।

बादलों से ढका पूरा स्टेडियम
इस दृश्य की खूबसूरती देख आईसीसी ने भी इसकी तस्वीर अपने अफिशल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। फोटो पोस्ट करते हुए आईसीसी ने लिखा, 'अबूधाबी क्रिकेट स्टेडियम का अनोखा दृश्य। यह सीन ड्रोन के जरिए लिया गया है।' तस्वीर में आप देखेंगे कि, पूरा आसमान बादलों से घिरा हुआ है। मैदान पर भी बादल मंडरा रहे हैं। जिसके चलते जमीन कहीं नहीं दिख रही। इस तस्वीर की खूबसूरती देख क्रिकेट फैंस इसे खूब पसंद कर रहे।

यहीं खेला गया था आईपीएल
यह वही मैदान है जहां पिछले साल आईपीएल खेला गया था। आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था जिसके सभी मैच वहां के तीन मैदान, अबूधाबी, शारजाह और एक अन्य मैदान पर खेले गए थे। आज जो स्टेडियम बादलों से ढका है यहां आईपीएल 2020 में खूब चौके-छक्के लगे थे। वैसे दुनिया के अजीबोगरीब स्टेडियम की बात करें तो न्यूजीलैंड का एक स्टेडियम भी चर्चा में रहता है जो पहाड़ों के बीच बना है और उसके बगल में एयरपोर्ट है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk