- विभाग के जिम्मेदारों पर ही शक की सूई

- सिक्योरिटी अधिकारी ने चीफ प्रॉक्टर को सौंपी रिपोर्ट

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में अब चोरों का आतंक फैल रहा है। उनकी हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि गार्ड की मौजूदगी के बाद भी सामान ले जाने में उन्हें जरा भी हिचक नहीं महसूस हो रही है। ताजा मामला यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट का है, जहां चोरों ने एयर कंडीशन में लगने वाले जरूरी सामान पर ही हाथ साफ कर डाला। इसमें कंप्रेसर के साथ ही फिटिंग वगैरह भी शामिल है। इसको लेकर एचओडी ने रजिस्ट्रार को लेटर लिखा है और जानबूझकर चोरी की आशंका जताई है।

एएसओ ने भी बताई जांच की जरूरत

इस मामले में यूनिवर्सिटी के जिम्मेदारों ने चीफ प्रॉक्टर को लेटर जारी कर हकीकत परखने के लिए कहा, तो प्रॉक्टर ने एएसओ को मामले की इनवेस्टिगेशन के लिए भेजा, जहां एएसओ ने एचओडी ओपी पांडेय के साथ मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पाया कि जहां बिल्डिंग में एसी लगा हुआ है, वहां कोई आसानी से चढ़ नहीं सकता है। वहीं बिल्डिंग के चारों ओर लोहे के एंगल से खिड़की और रौशनदान सील हैं। जिससे किसी के यहां आने की गुंजाइश नहीं है। एएसओ ने जांच के बाद यह रिपोर्ट दी है कि कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसे विभाग में लगे एसी के बारे में जानकारी है और उसने मौका देखकर इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी जांच होनी चाहिए।