- पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल, हायर सेंटर रेफर

NAINBAG: जौनपुर ब्लॉक के भवान-नगुण मार्ग पर भवान पेट्रोल पंप के पास एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों को 108 सेवा से सीएचसी थत्यूड़ में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत देख देहरादून रेफर कर दिया गया।

100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

मंडे शाम करीब छह बजे बैट गांव से थत्यूड़ की ओर आ रही जिला पंचायत सदस्य आशुतोष कोठारी के भाई संतोष कोठारी की कार भवान-नगुण मार्ग पर भवान पेट्रोल पंप के पास करीब सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार ममता नौटियाल (26) पत्नी सोहन नौटियाल निवासी ग्राम बैट जौनपुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि संतोष (27) पुत्र जनार्दन कोठारी निवासी पुजाल्डी जौनपुर, भारती (27) पत्नी नागेंद्र, मानवी (6) पुत्री सुमनलाल, जान्हवी (8) पुत्री नागेंद्र, भूमि (4) पुत्री नागेंद्र व अक्षय (5) पुत्र सुमन लाल सभी निवासी ग्राम बैट जौनपुर घायल हो गए। घायलों को थान थत्यूड़ पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकाला व 108 सेवा से सीएचसी थत्यूड़ भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर सभी को देहरादून रेफर किया गया है। थाना प्रभारी केके टम्टा ने बताया कि कार में सात लोग सवार थे। घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर किया गया है।