- छुटमलपुर से उत्तरकाशी शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार

- हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

NEW TEHRI: सहारनपुर जिले के छुटमलपुर इलाके से उत्तरकाशी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार के छह सदस्यों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। परिवार के सभी सदस्य एक ही कार में सवार थे।

मौरियाणा टॉप पर हुआ हादसा

हादसा वेडनसडे सुबह करीब सवा दस बजे देहरादून-उत्तरकाशी मार्ग पर टिहरी के मौरियाणा टॉप के पास यह हादसा हुआ। यह इलाका टिहरी और उत्तरकाशी जिले की सीमा पर पड़ता है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में रहने वाला एक परिवार कार से सुबह उत्तरकाशी के लिए चला। गाड़ी में दो पुरुष, दो महिलाएं और छह बच्चे यानि 10 लोग सवार थे। मौरियाणा टॉप के पास चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और वह पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना थत्यूड़ पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे में दो महिलाओं और चार बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चालक और एक अन्य पुरुष व दो बच्चे गंभीर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धनोल्टी के एसडीएम रजा अब्बास ने बताया कि हादसे के कारणों का अभी ठीक से पता नहीं चल पाया है। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। सभी छुटमलपुर के निवासी थे।

हादसे में इनकी हुई मौत

- रिजा (10) पुत्री सरफराज अहमद

- तहरीम (32) पत्नी सरफराज अहमद

- शहजाती (26) पत्नी अलाउद्दीन

- नताशा (9) पुत्री सरफराज अहमद

- शमी (ढाई साल) पुत्री सरफराज अहमद

- आतिया (7 माह) पुत्री अलाउद्दीन

-----------------

इनको आई हैं चोटें

- सरफराज अहमद (36) पुत्र सईद अहमद

- अलाउद्दीन (26) पुत्र खुर्शीद निवासी

- मलाइका (5) पुत्री अलाउद्दीन निवासी

- तूबा (3) पुत्री अलाउद्दीन