- जिम्मेदारों को बड़े हादसे का इंतजार

आगरा। राजामंडी बाजार के बीचोंबीच में बने गड्ढे में गुरुवार को पांचवां हादसा हो गया। बाजार से गुजरते हुए एक स्कूटी सवार मासूम समेत गड्ढे में जा गिरा। मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें कीचड़ से सनी हुई अवस्था में बाहर निकाला। इसके बाद एक रिक्शा चालक सामान समेत जा गिरा। रिक्शा पर लदा उसका सामान चारों तरफ बिखर गया।

पुलिया निर्माण के दौरान छोड़ दिया गड्ढा

राजामंडी बाजार में पुलिया निर्माण के दौरान नगर निगम ने गड्ढा छोड़ दिया है। स्थानीय दुकानदार मनीष कुमार ने बताया कि इस बारे में कई बार कंप्लेन की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर निगम के अधिकारी निरीक्षण के लिए आए थे। समस्या निस्तारण का आश्वासन देकर चले गए। लेकिन अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। अब तक पांच हादसे हो चुके हैं।

पांच हादसे हो चुके

29 जुलाई को बाइक सवार गिरकर चोटिल

2 अगस्त को दो लोग स्कूटी समेत गड्ढे में जा गिरे

20 अक्टूबर को बाइक सवार गड्ढे में जा गिरा

2 दिसम्बर को स्कूटी सवार फिर रिक्शा चालक गिर गया।