- जौनपुर के जलालपुर में हुई घटना, उग्र भीड ने ट्रेलर में लगा दी आग

VARANASI

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की सुबह जलालपुर कस्बा चौराहा के पास हुए हादसे में छह लोगों की जान चली गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में अधेड़ महिला, उसकी नतिनी, भतीजा व एक स्कूल प्रबंधक भी है। घायलों की हालत नाजुक होने के कारण बीएचयू रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रेलर में आग लगा दी। धू-धू कर जल रहे ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से आसपास की तीन दुकानें भी आग से खाक हो गई। उग्र भीड़ पर काबू पाने को पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं।

मैजिक में धक्के के बाद हादसा

जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रेलर से बाईपास पर बीवनमऊ गेट के पास टाटा मैजिक में मामूली धक्का लग गया। चालक घबराकर ट्रेलर तेज गति से लेकर भागने लगा। कस्बा में चौराहा स्थित बयालसी इंटर कालेज के पास अनियंत्रित होकर ट्रेलर ने दो बाइक व साइकिलों पर सवार तथा खड़े लोगों को रौंदते हुए खड़ी पंक्चर सिटी बस से टकरा गया। चालक ट्रेलर चालू हालत में ही छोड़कर भाग गया। हादसे में मरने वालों में जलालपुर क्षेत्र के नेवादा निवासी इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय सिंह (50 वर्ष), सादीपुर के ¨प्रस उर्फ मुन्ना कन्नौजिया (22 वर्ष) पुत्र साहब लाल कन्नौजिया, उनकी बुआ रज्जी देवी (50 वर्ष) निवासी गांव अइली, थाना चौबेपुर, जिला वाराणसी, उनकी नतिनी तनु (8 वर्ष) पुत्री उमेश कन्नौजिया निवासी मुंगराबादशाहपुर, फूलचंद (45 वर्ष) निवासी सिरकोनी व अनवर (60 वर्ष) निवासी बीवनमऊ थाना जलालपुर हैं। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

फट गयी तेल की टंकी

उधर हादसे से आक्रोशित बाजारवासियों ने ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया। जल रहे ट्रेलर के डीजल की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। इससे करीब बीस मीटर दूर स्थित जूता-चप्पल, जनरल स्टोर, चाय-पान की तीन दुकानों में आग लग गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता जब तक आग पर काबू पाता, तीनों दुकानें खाक हो चुकी थीं। खबर लगने पर एएसपी (सिटी) डॉ। एके पांडेय, सीओ सिटी नृपेंद्र, एसडीएम केराकत मंगलेश दुबे, मडि़याहूं के सीओ राम भवन यादव, जफराबाद व सुरेरी थानों की फोर्स के साथ आ गए। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।