देहरादून

मसूरी घूमने गए देहरादून के दो युवक कंपनी गार्डन के पास कार सहित सड़क से करीब 100 फीट नीचे आ गिरे। घुमावदार सड़क पर सुबह बर्फ की चादर थी। युवकों ने तेजी से कार चलाई। बर्फ पर फिसलते हुए कार सड़क से उतरकर करीब 100 फीट नीचे घुमावदार सड़क पर आ गिरी। इतनी उंचाई से गिरने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, उसमें सवार दो युवकों में से एक को गंभीर और दूसरे को मामली चोट आई। शुक्र है, जहां आकर कार गिरी उस सड़क पर कोई वाहन अथवा राहगीर नहीं था,वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस के मुताबिक थर्सडे सुबह 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना मिली कि धूमनगंज के पास हाथी पांव-कंपनी बाग रोड पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस पहुंची तो दिल्ली नंबर की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई पड़ी थी। जिसमें 2युवक फंसे थे । पुलिस ने दोनों को कार में से बाहर निकाला। उन्हें काफी चोटें आई थी। एक युवक सानिध्य निवासी उषा रेसोलिंग, पंडितवाड़ी 23 वर्ष और दूसरा उत्कृष्ट पुत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह निवासी पंडितवाड़ी देहरादून उम्र 22 वर्ष थे। सानिध्य को सिर वह हाथ में चोटें आई। घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु सिविल अस्पताल लंढोर मसूरी भिजवाया गया था। जिनमें से सानिध्य को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए दून रेफ र किया गया। घायलों के परिजनों को घटना के संबंध में अवगत कराया गया। घटना के संबंध में प्रथम दृष्टा मालूम करने पर वाहन का सड़क पर बर्फ एवं पाला गिरा होने के कारण फि सलने से एक्सीडेंट होकर गया। कार उपर की सड़क से फिसलकर नीचे आ गिरी।