ट्रेन की चपेट में आने से गुजरात का टिकट लेने गए युवक की मौत

नैनी जीआरपी ने बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, परिजनों में कोहराम

prayagraj@inext.co.in

छिवकी स्टेशन पर इंद्रबहादुर यादव (38) शुक्रवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख वहां मौजूद यात्री शोर मचाने लगे। खबर सुन पहुंची जीआरपी ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। वह स्टेशन पर गुजरात जाने के लिए टिकट खरीदने गया हुआ था।

कपड़ा मिल में करता था काम

मांडा के आंधी गांव निवासी इंद्र बहादुर यादव पुत्र रमाशंकर गुजरात स्थित कपड़ा मिल में काम किया करता था। गांव में उसकी पत्‍‌नी राज दुलारी एक बेटा व दो बेटियों के साथ रहती है। डेढ़ माह पूर्व वह गुजरात से घर आया हुआ था। अवकाश समाप्त हो जाने पर गुजरात जाने की तैयारी में था। इसके लिए शुक्रवार शाम वह छिवकी स्टेशन पर टिकट लेने गया था। टिकट लेकर वह ट्रैक की तरफ चला गया। यहां हुई छोटी सी लापरवाही से उसकी जान चली गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जीआरपी के जवानों ने बॉडी का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। जीआरपी को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उसका मोबाइल मिला था। मोबाइल में दर्ज नंबरों पर जवानों ने कॉल किया तो उसकी पहचान हो गई। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिजन सन्नाटे में आ गये। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद बाडी परिजनों को सिपुर्द कर दी गयी।