-सीटीईटी का एग्जाम देने आ रही छात्रा की रोड एक्सीडेंट में मौत, पिता घायल

-बड़ा बाईपास पर बालीपुर के पास हुआ हादसा, एक अन्य हादसे में छात्रा जख्मी

>

BAREILLY: सीटीईटी का एग्जाम देने आ रही छात्रा जिंदगी के एग्जाम में फेल हो गई। बिथरी चैनपुर में बड़ा बाईपास पर बालीपुर के पास अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर से उसकी मौत हो गई। हादसे में उसका पिता भी घायल हो गया। पिता को प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मौके पर हुई मौत

बीसलपुर निवासी रफत खां लकड़ी के ठेकेदारी करते हैं। उनकी बेटी आफरीन उर्फ शीबा (20) का संडे को शहर के एक सेंटर में सीटीआई का एग्जाम था। रफत खां बेटी को शीबा को बाइक से एग्जाम सेंटर ले जा रहे थे। रास्ते में बड़ा बाईपास पर बालीपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और रफत गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उसके परिवार में मां और दो भाई हैं।

हादसे में एक छात्रा हुई घायल

वहीं कैंट में नटराज सिनेमा के पास दो बाइक की टक्कर में टीईटी की कैंडिडेट घायल हो गई। कोई वाहन न होने स्थानीय लोग उसे पहले ठेले पर लादकर हॉस्पिटल ले जाने लगे। हालांकि एक ऑटो मिल गया। इसके बाद उसे ऑटो से एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।