-अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, दो इंजर्ड

VARANASI : मंगलवार को जिले के अलग-अलग एरियाज में हुए रोड एक्सिडेंट्स में दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई। जबकि दो लोग इंजर्ड हैं। घायलों का सिटी के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में इलाज जारी है।

हॉस्पिटल में तोड़ा दम

अमरा खैरा के राजकुमार (ख्ख् वर्ष) तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी बहन सरिता की शादी क्8 मई को सरैया मरूई गांव में हुई थी। दोपहर बाद राजकुमार अपने साथी सोनू राम (ख्क् वर्ष) के साथ बाइक से बहन की ससुराल चौथ पहुंचाने जा रहा था। इसी बीच अहिरौली गांव के पास बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायलों को जिला हॉस्पिटल भेजा जहां शाम को इलाज के दौरान राजकुमार की मौत हो गई। इसके अलावा चौबेपुर के डुढूआ गांव के गणेश बरनवाल (फ्भ् वर्ष) गांव के ही तेरसू यादव (ख्भ् वर्ष) को लेकर बाइक से भंदहा गांव गाय खरीदने जा रहे थे। राजवारी गांव में हवाई पट्टी के पास उनकी बाइक और स्कूल बस में टक्कर हो गई। हादसे में घायल बाइक सवारों को लेढूपुर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां थोड़ी देर बाद गणेश बरनवाल की भी मौत हो गई। वहीं पिंडरा के सिंधोरा फूलपुर के मौजी यादव की पत्नी समुंदरा देवी (म्भ् वर्ष) रोड क्रॉस कर रही थी। तभी वाराणसी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही सिटी बस के धक्के से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।