बेखौफ पुतिन
फोर्ब्स मैगजीन की ओर से दुनिया के सबसे ताकतवर शख्सियतों की सूची जारी की गई है। इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को पहला स्थान मिला है। जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौंवे पायदान पर हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का क्रम तीसरा है। यह लगातार तीसरी बार है जब पुतिन को इस सूची में पहला स्थान मिला है। ऐसा करने के पीछे फोर्ब्स ने अपना कारण बताते हुए कहा है कि पुतिन शख्सियत ऐसी है जो दुनिया की परवाह किए बिना जो चाहते हैं वो करके रहते हैं। जैसे यूक्रेन संकट के बाद लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद रूस के हालात से पुतिन जरा भी नहीं घबराए और उन्होंने बिना डरे सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ कार्रवाई को ना सिर्फ मंजूरी दी बल्कि उसे शुरू भी करवा दिया।

पुतिन ही नहीं मार्केल से भी पिछड़े ओबामा
जहां पुतिन ने अपना मुकाम बनाये रखा वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पहली बार टॉप टू में जगह अपनी पोजीशन गंवानी पड़ी है। उन्हें पछाड़ कर जमर्नी की चांसलर एंजेला मार्केल ने दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है। पहली बार बराक तीसरे नंबर पर आ गए हैं। जबकि पोप फ्रांसिस ने अपना स्थान बनाए रखा है और वे ताकतवर लोगों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर बने हुए हैं। चीनी राष्ट्रपति झा जिनपिंग अपने पिछले साल के मुकाम से दो पायदान फिसल कर तीसरे से पांचवे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में छटे सातवें और आठवें नंबर पर क्रमश माइक्रोसाफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स फिर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन और उसके बाद ब्रिटेन के प्रणनमंत्री डेविड कैमरून हैं। 

Putin and Obama

नौवें नंबर पर मोदी
दस लोगों की इस सूची में इस बार भारतीय प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी को भी जगह मिली है और उनको नवें पायदान पर रखा गया है। इसके बावजूद पत्रिका ने उनसे ठोस कदम उठाने की अपेक्षा करते हुए लगातार विदेश यात्राओं को ही महत्व देने की ओर इंगित किया है। सूची में दसवां स्थान गूगल के सीईओ लैरी पेज को मिला है और उनकी चिंतन प्रक्रिया को पत्रिका ने सराहा है।

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk