मोबाइल ऐप पर किया सर्कुलेट

यह घटना पुणे शहर से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर यवत तालुका के खुटबव गांव की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नथचिवाड़ी निवासी नितिन उर्फ कालू नारायण कदम (20) के रूप में हुई है. वह डी शत्रुघ्न मुले के यहां मजदूर के तौर पर काम करता है. पुलिस के मुताबिक कुछ छात्रों की मदद से आरोपी का स्केच बनाकर मोबाइल अप्लीकेशन व्हाट्सएप्प की मदद से सर्कुलेट किया गया. चूंकि स्केच आरोपी की शक्ल से काफी मेल खाता था, इसलिए ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

अकेला पाकर दबोच लिया

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा पढ़ाई खत्म कर सुबह करीब साढ़े दस बजे घर लौट रही थी, तभी आरोपी ने अकेला पाकर दबोच लिया और दुष्कर्म के बाद गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या के बाद नितिन पीडि़ता के गहने लूटकर फरार हो गया. छात्रा के न लौटने पर उसके घरवालों ने तलाश शुरू की. छात्रा का शव पास के ही एक खेत से बरामद किया गया. नितिन को रविवार को ही बारामती स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 2 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Report by: Sandeep Kolhatkar

National News inextlive from India News Desk