मुर्शिदाबाद (एएनआई)। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मुर्शिदाबाद के ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला मुर्शिदाबाद के जीयनगंज इलाके में उनके घर के अंदर बंधुप्रकाश पाल (35), उनकी पत्नी ब्यूटी मंडल पाल (30) और बेटे आंगन बंधु पाल (8) की हत्या से जुड़ा है। मुर्शिदाबाद के एसपी मुकेश कुमार ने कहा, 'आरोपी की पहचान उत्पल बेहरा के रूप में हुई है और उसने पाल, उसकी पत्नी और बच्चे की हत्या करना कबूल किया है।' बेहरा सगरदिघी के सहपुर गांव का रहने वाला है। आरोपी उसी गांव में रहता है, जहां पाल बड़ा हुआ था और जियागंज जाने से पहले रहता था।

एक चोर के घर से 15 देशों की करेंसी बरामद, 15 घंटे तक चली रेड

पीड़ित से आरोपी ने खरीदी थी पॉलिसी

एसपी ने आगे कहा, 'पीड़ित पेशे से शिक्षक था लेकिन वह कभी कभी बीमा पॉलिसी भी बेचता था। बेहरा ने बताया कि उसने मृतक से पीएनबी मेट लाइफ की एक पॉलिसी खरीदी थी और किस्त के रूप में 24,000 रुपये का भुगतान किया लेकिन उसे कोई रसीद नहीं मिला। इसलिए वह मृतक से नाराज था। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से राशिद के बारे में बात की तो वह उसके साथ खूब गाली-गलौज करने लगा। इसलिए आरोपी ज्यादा गुस्सा गया और उसने बदला लेने का फैसला किया। 5 अक्टूबर को आरोपी धारदार हथियार खरीदने के लिए जियागंज गया था। 7 अक्टूबर को, वह फिर से वहां गया और क्षेत्र का निरीक्षण किया और 8 अक्टूबर को, उसने परिवार पर हमला किया और उन्हें मार डाला। हम आरोपी को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज रहे हैं।' पाल एक स्कूल शिक्षक थे, जो गोसाईग्राम सहपारा प्राथमिक स्कूल में पढ़ाते थे। पाल, उनकी गर्भवती पत्नी और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पड़ोसियों द्वारा उनके घर के अंदर शव पाए जाने के बाद यह घटना सामने आई।

Crime News inextlive from Crime News Desk